ब्यूटी टिप्स। फटी हुई एड़ियां न केवल दिखने में खराब लगती हैं, बल्कि अगर इनका सही समय पर उपचार ना किया जाए तो इनमें से खून तक आने लगता है। इससे बचने के लिए ज़रूरी है कि आप एड़ियों की स्किन का खास ख्याल रखें और यहां की स्किन को सॉफ्ट रखने का प्रयास करें। इसके अलावा, फुट हाइजीन और हाइड्रेशन का भी ख्याल रखना बेहद ज़रूरी होता है। आइए जानते हैं पैरों की स्किन को कोमल बनाने के लिए कुछ हैक्स-
केले का इस्तेमाल:-
दो पके केले को मैश करें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से नाखून और तलवे की स्किन पर लगा लें। 20 मिनट तक इसे लगा कर रखें और सूखने के बाद इसे धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे रात में सोने से पहले लगाएं। 2 सप्ताह में एक बार ऐसा करें। इससे एडि़यों की स्किन सॉफ्ट रहने लगेगी।
शहद:-
टब में गुनगुना पानी लें और इसमें 1 कप शहद मिलाएं। अब पैरों को साफ कर इस मिश्रण में डुबो लें। 20 मिनट तक ऐसे ही डुबोकर रखें। अब पैरों को सुखाएं और कोई लोशन लगा लें।
चावल का आटा:-
चावल का आटा, सिरका और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। पैरों को साफ करने के बाद गुनगुने पानी में 10 मिनट तक रखें और उसके बाद इस पेस्ट को एड़ियों व पैरों पर लगाकर स्क्रब करें। 5 मिनट स्क्रब करने के बाद पैरों को धो लें और लोशन लगा लें।
वैसलीन और नींबू:-
लगभग 15 मिनट तक पैरों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें और फिर सुखा लें। अब कटोरी में 1 चम्मच वैसलीन और नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिलाएं और इस पेस्ट को एडि़यों पर लगा लें। रात में मोजे पहन लें और सुबह पैरों को धो लें।