Honor का यह 5G स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च

टेक्नोलॉजी। Honor ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Honor Play 6C को लॉन्च कर दिया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें 6.5 इंच की वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर और सिंगल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही फोन में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

कीमत:-
Honor Play 6C को तीन कलर ऑप्शन नाइट ब्लैक, औरोरा ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,099 Yuan यानी करीब 12,792 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 Yuan यानी करीब 15,000 रुपये रखी गई है।

स्पेसिफिकेशन –
Honor Play 6C में 6.5 इंच की एचडी प्लस IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है, जो (720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Snapdragon 480 5G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित Magic UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Honor Play 6C के साथ सिंगल 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे का सपोर्ट है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट का सपोर्ट है। Honor Play 6C में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *