काम की खबर। अधिकतर लोग अपने बचत के पैसों पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। गौरतलब बात है कि आज के समय कई लोग स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में अपने पैसों को निवेश करना पसंद करते हैं। निवेश के इन क्षेत्रों में अच्छा रिटर्न मिलने की अपार संभावना है, लेकिन यहां पर बाजार जोखिमों का खतरा भी उतना ही बड़ा होता है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते लोग एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करते हैं। ऐसे में देश के भीतर ज्यादातर लोक बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD) में निवेश करना पसंद करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बहुत ही खास बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर FD में निवेश करने पर आपको शानदार ब्याज दर मिल रही है। देश में कई लोग इस बैंक की एफडी में अपने पैसों का निवेश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के बडे़ बैंक एचडीएफसी ने 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल की परिपक्वता अवधि बकेट पर 4.50 से लेकर 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 5 फीसदी से लेकर 7.75 प्रतिशत है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है।
बैंक 90 दिनों से लेकर 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 6 महीने और 1 दिन से 9 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है।
एचडीएफसी बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है कि 9 महीने और 1 दिन से 1 वर्ष वाली FD पर 6.65 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इसके अलावा एक वर्ष से 15 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 7 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है।