किडनी और हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद है ये फ्रूट, होगी एनर्जी बूस्ट

हेल्‍थ। केला का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह शरीर को स्‍वस्‍थ और हेल्‍दी बनाता है। केला में कई पौष्टिक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं, केले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी, डाइटरी फाइबर और मैग्नीज तथा विटामिन बी6 होता है। केला फैट फ्री, कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है। इसे उर्जा का पावर हाउस भी कहा जाता है, क्योंकि यह एनर्जी बूस्टर का काम भी करता है।तो चलिए जानते है केले के सेवन से होने वाले फायदो के बारे में।

पाचन के लिए लाभकारी –  केले में पानी और फाइबर होता है, जो पाचन स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करते हैं। एक मध्यम आकार का केला एक व्यक्ति की एक दिन की जरूरत का लगभग 10% फाइबर प्रदान करता है। केला पाचन प्रक्रिया को बेहतर करने में भी काफी मदद करता है। जिससे पाचन शक्ति मजबूत होती है।

स्वस्थ किडनी के लिए फायदेमंद – केला खनिज पोटैशियम से भरपूर होता हैं पोटैशियम शरीर में तरल पदार्थ के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है और कोशिकाओं के अंदर और बाहर पोषक तत्वों और अपशिष्ट उत्पादों की गति को नियंत्रित करता है। यह दिल की धड़कन को नियमित रखता है और रक्तचाप पर सोडियम के प्रभाव को कम कर सकता है। पोटैशियम लोगों की किडनी में पथरी के जोखिम को कम कर सकता है। तथा किडनी को स्वस्थ रखता है।

एनर्जी बूस्ट करे –  केले के सेवन से शरीर में एनर्जी का एहसास होने लगता है। केले में तीन नेचुरल शुगर सूक्रोस, फ्रुक्टोस और ग्लूकोस मौजूद होते हैं जो कि शरीर को फैट फ्री, कोलेस्ट्रॉल फ्री एनर्जी देते हैं। वैसे तो केले का सेवन हर उम्र के लोगों को करना चाहिए, लेकिन बच्चों, एथलीट्स को ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर इन्हें अवश्‍य खाना चाहिए।

खून की कमी में सुधार –  केला में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो खून की कमी जैसी समस्‍या में धीरे-धीरे सुधार लाता है। इसलिए रोजाना डाइट में केले को शामिल करें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए –  केला रोग प्रातिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद मददगार होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर संतरे और खट्टी चीजों को विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है, लेकिन केला भी विटामिन सी की जरूरत को पूरा कर सकता है। एक मीडियम साइज का केला हमारी दिन की विटामिन सी की जरूरत का 10 प्रतिशत पूरा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *