मां के साथ बेटियां अपने रिश्ते को ऐसे बनाएं मजबूत…

रिलेशनशिप। दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्‍तों मे से एक है मां बेटी के बीच का रिश्‍ता। मां अपनी बेटियों को हर वो चीज सिखाती है जो उसने अपने जीवन में पाया है। बेटियों को मजबूत बनाने में भी मां की परवरिश काफी मायने रखती है। बेटियों को मां ही घर बसाने से लेकर कठिन से कठिन हालात में डटे रहने की हिम्‍मत देती है। बेटियों के लिए उसकी मां एक पहाड़ की तरह होती है जो हर हालात में उसे अपने पीछे खड़ी पाती है। लेकिन जीवन में कई ऐसे भी हालात होते हैं जो मां और बेटी के बीच दूरियां पैदा कर देती हैं।

नियमित रूप से करें बात :-

मां को खुश रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप नियमित रूप से उन्‍हें कॉल करते रहें और बात करते रहें। मां की सेहत के बारे में अपडेट रहें और उसकी जरूरतों को पूछा करें। ऐसा करने से मां अकेलापन महसूस नहीं करेंगी और आपके बीच एक बेहतर रिलेशन बनेगा।

मां की जरूरतों का रखें ख्‍याल :-

उम्र के हिसाब से मां की जरूरतों का ख्‍याल रखें। आप उनकी सेहत का रेग्‍युलर चेकअप कराएं, कुछ जरूरी चीजों की जरूरत हो तो बाजार से ला दें, किसी से मिलने की ख्‍वाहिश हो तो वहां ले जाएं।

खास मौके पर रहें साथ :-

किसी भी खास त्‍योहार पर आप समय निकालकर अपनी मां से जरूर मिलें और आर्शीवाद लें। अगर आप दूसरे शहर में रहती हैं तो विडियो कॉल या कॉल जरूर करें।

साल में एक ट्रिप जरूरी :-

साल में एक ट्रिप आप अपनी मां के साथ जरूर प्‍लान करें। ऐसा करने से आप अपने बचपन को दोबारा से जी सकेंगी और मां खुद को एनर्जी से भर महसूस करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *