काम की खबर। देश में आधार कार्ड आने के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं। इस कार्ड के माध्यम से ही सरकार आज तमाम जरूरी सुविधाओं को काफी तेजी से लाभार्थी तक पहुंचा पा रही है। आज आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जरूरी कार्यों के लिए किया जा रहा है। स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने से लेकर वित्त से जुड़े कई कामों में आधार कार्ड उपयोग में आ रहा है।
आधार आपकी पहचान का प्रमाण होता है। इसमें आपका बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा दर्ज होता है। कई बार गलती से आधार कार्ड गुम या फिर चोरी हो जाता है। ऐसी स्थिति में कई बार लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। आधार कार्ड चोरी या गुम होने पर आपको सजग रहने की जरूरत है। आपके चोरी या गुम हुए आधार कार्ड का गलत कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
अगर आपका आधार कार्ड चोरी या गुम हुआ है। इस स्थिति में आपको बिना देर किए इस बात की शिकायत पुलिस स्टेशन में करनी चाहिए। भविष्य में अगर कोई व्यक्ति आपके चोरी या गुम हुए आधार कार्ड के जरिए गलत काम करता है। इस स्थिति में आपके पास इस बात का प्रमाण होगा कि आपका आधार कार्ड चोरी या गुम हो चुका है।
ऐसे में जब पुलिस आपसे इस विषय पर बात करने आएगी। उस दौरान आप उन्हें अपने चोरी या गुम हो चुके आधार कार्ड का प्रमाण दिखा सकते हैं। आधार कार्ड चोरी या गुम होने के बाद आप नए पीवीसी आधार कार्ड को भी आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां विजिट करके आपको आवेदन करते समय अपनी जरूरी डिटेल्स को दर्ज करना है। उसके बाद 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्रोसेस के कुछ दिनों बाद डाक द्वारा आपका पीवीसी आधार कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।