टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी कलर चेंजिंग फोन सीरीज Vivo V25 में विस्तार कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को इस सीरीज में एक और फोन Vivo V25 5G को शामिल करते हुए इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। Vivo V25 5G को भी बैक पैनल पर रंग बदलने वाला ग्लास के साथ पेश किया गया है। फोन में 64MP रियर कैमरे के साथ 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत :-
Vivo V25 5G को एलिगेंट ब्लैक और सर्फिंग ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बैक पैनल में कलर चेंज करने वाला फ्लूराइट AG ग्लास मिलता है, जो रोशनी पड़ने पर फोन के कलर को बदल देता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। फोन की प्री-बुकिंग पर 10 प्रतिशत का कैशबैक और 2000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज वोनस मिलेगा। इसे फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डे सेल में खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन:-
Vivo V25 5G में 6.44 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में रैम को वर्चुअली 8GB और बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है।
कैमरा:-
Vivo V25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ आता है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का HD कैमरा दिया गया है।
बैटरी:-
Vivo V25 5G में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V25 5G में 5G, 4G,जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का वजन 186 ग्राम है।