हजारों अभ्यर्थियों ने दी भाषा अध्यापक और स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को भाषा अध्यापक और स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा प्रदेश के चार जोन में आयोजित की। लिखित परीक्षा के लिए सुबह और शाम के सत्र में 37 सेंटर बनाए गए थे। भाषा अध्यापक पोस्ट कोड 919 के पदों को भरने के लिए प्रदेशभर के 4901 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा प्रदेश के चार जोन के 21 केंद्रों में आयोजित की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में लिखित परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 254 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 146 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। शाम को स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 907 के पदों को भरने के लिए 3666 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा भी प्रदेश के चार जोन के 16 केंद्रों में आयोजित की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में लिखित परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 104 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 296 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो से चार बजे तक हई। वहीं आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *