हजारों अभ्यर्थियों ने दी क्लर्क व असिस्टेंट मैनेजर भर्ती की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को क्लर्क तथा असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल के पद भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। दोनों परीक्षाओं के लिए 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। क्लर्क पोस्ट कोड 839 के तहत 19 पदों के लिए 64 हजार 214 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रदेश के सभी जिलों में लिखित परीक्षा हुई। इसके लिए 299 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। डीसी ऑफिस सिरमौर तथा कुल्लू और मंडी में क्लर्क के 19 पद भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए रविवार के दिन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक क्लर्क की लिखित परीक्षा हुई। शाम के सत्र में प्रदेश हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम कारपोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल के पांच पद भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से चार बजे तक हुई। लिखित परीक्षा के लिए हमीरपुर तथा शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पांच पदों के लिए प्रदेश भर से 1279 लोगों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए निर्धारित समय से पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। क्लर्क पोस्ट कोड 839 के लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल पोस्ट कोड 833 के लिए हमीरपुर और शिमला में ही छह सेंटर बनाए गए थे। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि क्लर्क पोस्ट कोड 839 तथा असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल पोस्ट कोड 833 के तहत पदों को भरने के लिए रविवार के दिन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में क्लर्क तथा शाम के सत्र में असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल की लिखित परीक्षा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *