हिमाचल में हजारों अभ्यर्थियों ने दी एचएएस की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एसएएस) परीक्षा रविवार को राज्य में 133 परीक्षा केंद्रों में ली गई। राज्य लोकसेवा आयोग ने नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में जैमर की व्यवस्था की थी। परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन किया गया। 18 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा हुई। रविवार को विभिन्न केंद्रों में 18 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि परीक्षा के लिए 30625 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में एंट्री दी गई। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने कहा कि एचएएस परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। किसी प्रकार की गड़बड़ी की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। डीके रतन ने कहा कि एक पद के लिए बीस अभ्यर्थी मेन परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *