बिहार में हजारों उम्मीदवारों को मिलेगा शिक्षक नियुक्ति पत्र…

बिहार। बिहार में शिक्षक के पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि करीब 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 फरवरी, 2022 से मिलने शुरू हो जाएंगे।
इसके साथ ही शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने भी इस फैसले को सहमिति दे दी है। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के ठीक बाद शिक्षक अपना योगदान देना शुरू कर सकते हैं। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित हो गए हैं उन्हें जल्द ही वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
जिनका सत्यापन नहीं हुआ है उनका भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद किया जाएगा।
बिहार में प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 90,762 पद रिक्त थे। तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद कुल 42,902 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब तक इनमें से 95 प्रतिशत उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। बाकी की भी जांच जल्द ही करा ली जाएगी। इनमें से कई के प्रमाण पत्र जाली भी पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *