आज से तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज, सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री देंगे 612.94 करोड़ की सौगात

कौशांबी। उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी में तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज शुक्रवार से होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मोक्षदायिनी के तट पर बसे कड़ाधाम के फसइया मैदान पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री सुरेश राही व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की गरिमामयी उपस्थित में महोत्सव का उद्घाटन होगा।

दोनों दिग्‍गत 612.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12.40 बजे मां शीतलाधाम कड़ा पहुंचेंगे। वहां से वह 12.50 बजे कार्यक्रम स्थल फसइया मैदान आएंगे। 1.20 से 2.40 बजे के बीच सीएम, डिप्‍टी सीएम एवं अन्य अतिथियों के साथ महोत्सव का शुभारंभ, परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों को चेक व सामग्री वितरण और सांसद खेल स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।

जिन परियोनाजाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, उसमें सड़कें, जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर, नगर पंचायत चरवा में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, अंत्येष्टि स्थल व तालाब सुंदरीकरण के काम शामिल हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वहीं, तीनों दिनों मशहूर कवि कुमार विश्वास की अपने-अपने राम, अनुसूचितों के रात और वंचितों के राम कथा की बयार बहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *