तीन दिवसीय यात्रा पर मैक्सिको पहुंचे विदेश मंत्री
नई दिल्ली। तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को मैक्सिको पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्री बनने के बाद उत्तरी अमेरिका की यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है। मैक्सिको पहुंचने के बाद वहां उनका स्वागत वित्त मंत्री रेगोलियो रेमरेज ने किया। इस दौरान दोनों के बीच कोरोना महामारी को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष मार्सेलो एबरार्ड कसाउबॉन के निमंत्रण पर मैक्सिको का आधिकारिक दौरा कर रहे हैं। दोनों के बीच व्यापार व निवेश को लेकर चर्चा होनी है। दोनों देशों के रिश्तों को लेकर यह यात्रा काफी अहम भी है। अपने समकक्ष के साथ बैठक के अलावा वह मैक्सिको के राष्ट्रपति मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर से भी मुलाकात करेंगे। वे मैक्सिको की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और व्यापारिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे, जो वर्तमान में लैटिन अमेरिका में भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।