असम। असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती लांगडिंग जिले में उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। ये तीनों उग्रवादी म्यांमार से भारत में घुसे थे। यह कार्रवाई मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले के दो दिन बाद की गई। ये उग्रवादी लांगडिंग जिले के लहू गांव के दो लोगों को अगवा कर के म्यांमार ले जा रहे थे। मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी प्रतिबंधित नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड-केवाईए (एनएससीएन-केवाईए) के बताए गए हैं। खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स के छह जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जवानों ने इन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर हो गए।