तीन थर्मल प्लांटों की चार यूनिटों में बिजली उत्पादन हुआ ठप
पंजाब। पंजाब के थर्मल प्लांटों में कोयले की भारी कमी का असर अब बिजली सप्लाई पर पड़ने लगा है। अभी तक किसानों को ही धान की फसलों के लिए दिन में आठ घंटे के बजाय मुश्किल से चार से पांच घंटे बिजली मिल पा रही थी। इसी बीच शनिवार को गांवों के साथ-साथ शहरों के घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली की कमी के चलते कटों का सामना करना पड़ा। उधर बिजली के इस गंभीर संकट के बीच पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने कोयले की कमी का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने की अपील की है। आंकड़ों के मुताबिक रोपड़ थर्मल प्लांट में इस समय चार दिन का लहरा मुहब्बत में भी चार, वहीं तलवंडी साबो में मात्र एक, राजपुरा में भी एक और गोइंदवाल में आधे दिन से भी कम का कोयला बचा है।