रिलेशनशिप। आजकल की व्यस्त लाइस्टाइल में बच्चे और पैरेंट्स एकसाथ कम ही समय गुजार पाते हैं। खासकर वर्किंग पैरेंट्स बच्चों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं। इसके चलते धीरे-धीरे माता-पिता और बच्चों के रिश्तों में दूरियां आनी शुरू हो जाती है। बच्चों के साथ रिश्ता बेहतर करना पैरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने और बच्चों के बीच की बॉन्डिंग को स्ट्रांग बना सकते हैं।
वैसे बच्चों से बेहतर रिश्ते बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप सारा दिन उनके साथ ही रहें। केवल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में से भी कुछ खास वक्त बच्चों के साथ बिता कर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। वहीं वर्किंग पैरेंट्स के लिए भी बच्चों से बॉन्डिंग स्ट्रांग करना कुछ खास मुश्किल नहीं होगा। तो आइए जानते हैं बच्चों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने के कुछ आसान टिप्स-
साथ में खाएं खाना:-
फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए साथ में खाना खाने से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं होता है। इसलिए अगर आप घर पर हैं, तो लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट बच्चों के साथ ही करने की कोशिश करें। साथ ही हर वीकेंड बच्चों के साथ कहीं बाहर डिनर प्लान जरुर करें।
जानें दिन का हाल:-
अगर आप दिन भर बच्चों के साथ ना रह पाएं। तो रात को सोने से पहले बच्चों से पूछना ना भूलें कि उनका दिन कैसा गया। वहीं बच्चों की दिन भर की परेशानी को सुलझाने में भी उनकी मदद करें। इससे बच्चे खुद को पैरेंट्स के क्लोज महसूस करेंगे।
प्यार का कराएं एहसास:-
हर रोज अपनी बिजी दिनचर्या में से थोड़ा सा समय निकाल कर बच्चों को स्पेशल फील कराने की कोशिश करें। इसके लिए आप बच्चों को प्यारा सा नोट लिखकर भी दे सकते हैं। साथ ही हर रोज बच्चों को ढेर सारा प्यार करना भी ना भूलें।
लाड़-दुलार है जरूरी:-
बच्चों को खुद के करीब रखने के लिए समय मिलने पर बच्चों का दुलार जरूर करें। जानकारी के अनुसार बच्चों को भरपूर प्यार और दुलार देने से ना सिर्फ बच्चे खुश रहते हैं बल्कि उनके बीमार पड़ने की संभावना कम रहती है।
बच्चों के साथ खेलें:-
घर पर बच्चों के साथ समय निकाल कर थोड़ी देर जरूर खेलें। बच्चों से दोस्ती करने का ये सबसे बेस्ट तरीका है। बच्चों के साथ खेलने के अलावा आप उनके साथ कुकिंग भी एंज्वॉय कर सकते हैं। इससे बच्चे आपसे काफी जुड़ाव महसूस करने लगेंगे।