ब्यूटी टिप्स। आजकल बालों का झड़ना बेहद आम समस्या हो गई है। खासतौर पर मानसून के मौसम में स्कैल्प के बाल काफी कमजोर हो जाते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं। वैसे तो बालों के झड़ने की कई सारी वजह हो सकती हैं। जिसमें गलत खानपान के साथ ही बालों को ठीक से साफ ना करना शामिल है। बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए ये तीन एसेंशियल ऑयल बेहद फायदेमंद है। इन्हें लगाने से बालों का टूटकर गिरना बंद हो जाता है और नए बाल भी उगना शुरू हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो एसेंशियल ऑयल-
रोजमेरी ऑयल:-
अगर बाल जड़ों से बेहद कमजोर और पतले हैं, और टूटकर झड़ रहे हैं। तो बालों में रोजमेरी का तेल लगाकर देखें। इस तेल की मदद से बालों का विकास होता है और वो थोडा स्वस्थ हो जाते हैं। जिससे बाल घने भी हो जाते हैं।
रोजमेरी ऑयल को बालों में लगाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं। आधा चम्मच नारियल के तेल में 5-7 बूंदें रोजमेरी ऑयल की मिला लें। फिर इसे स्कैल्प में लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो दें। इसका असर जल्दी बालों पर दिखने लगेगा।
लेमनग्रास ऑयल:-
अगर बालों में रूसी ज्यादा है और बाल झड़ रहे हैं तो बालों पर लेमनग्रास ऑयल को लगाएं। कई बार बालों में रूसी की समस्या से भी बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं। लेमनग्रास ऑयल स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करता है। जिससे रूसी खत्म हो जाती है। किसी भी शैंपू या कंडीशनल में लेमनग्रास ऑयल की 4-5 बूंदों को मिलाकर लगाएं।
सेंडलवुड ऑयल:-
अगर बाल ज्यादा ऑयली और चिपचिपे से रहते हैं। साथ ही रूसी भी रहती है। जिससे बाल झड़ते हैं तो सेंडलवुड ऑयल को लगाना फायदेमंद हो सकता है। ये सिर पर तेल बनने वाले ग्लैंड को बैलेंस करने में मदद करता है। जिससे बालों में खुजली, रूसी और चिपचिपेपन से राहत मिल जाती है। इसे लगाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल में सेंडलवुड ऑयल की 3-4 बूंदों को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।