स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन का आज है आखिरी दिन…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की 5 जनवरी को आखिरी तारीख हैं। आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 दिसंबर 2021 को विज्ञापन (सं.02/परीक्षा/2021) जारी करने के बाद शुरू की गयी थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नही किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन कर लें क्योंकि अंतिम क्षणों में वेबसाइट पर तकनीकी समस्या की संभावना बनी रहती है तथा साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 25 रुपये का भी भुगतान और ऑनलाइन अप्लीकेशन आज ही सबमिट करना होगा।

इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग द्वारा वर्ष 2021 की पीईटी में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए जिसके आधार पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा 2021 के लिए शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्ष छह माह/दो वर्ष का एएनएम कोर्स किया होना तथा यूपी नर्सिंग काउंसिंल से पंजीकृत होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 2980 से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यूपी एनएचएम द्वारा भर्ती विज्ञापन (सं. 599/SPMU/NHM/2021-22/5723) को 16 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *