आज भारत और श्रीलंका के बीच होगा सीरीज का दूसरा टी20 मैच

स्‍पोर्ट्स। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से बाजी मारते हुए श्रीलंका को धूल चटाई थी। अब हार्दिक पांड्या दूसरा टी20 मैच भी जीतकर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में इस टी20 सीरीज का चैम्पियन बनाना चाहेंगे। दूसरे टी20 मैच के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में  बड़े बदलाव कर सकते हैं।

 हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की यह लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी। इससे पहले पांड्या की कप्तानी में पिछले वर्ष आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 2-0 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

पावरप्ले में दिलानी होगी अच्छी शुरुआत :-
कप्तान हार्दिक पांड्या ने ओपनिंग में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शुभमन गिल को प्राथमिकता दी। गिल वनडे विश्व कप के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं। इसलिए दूसरे मैच में पावरप्ले के ओवरों में गिल कोई गलती न कर अवसर को भुनाना चाहेंगे। शुभमन ने कुल 96 टी-20 मैच (आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) खेले हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 128.74 है।

वह मंगलवार को अपने डेब्यू मैच में प्रभाव नहीं दिखा सके। पहले दस ओवर में अच्छी शुरुआत देने के लिए टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी दारोमदार रहेगा। ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज टीम में आने के लिए बैठे हुए हैं, ऐसे में शीर्षक्रम के बल्लेबजों को अपना रवैया बदलने की जरूरत है। हालांकि, संजू सैमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बुधवार को चोटिल हो बैठे और सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें स्क्वॉड में पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने रिप्लेस किया है। ऐसे में उनकी जगह राहुल त्रिपाठी या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। सुंदर लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो/कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *