पर्यटन मंत्री ने जार्ज एवरेस्ट हाउस का किया लोकार्पण

उत्तराखंड। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 16 करोड़ की लागत से हुए जीर्णोद्धार के बाद काफी हद तक अपने पुराने स्वरूप में आए जार्ज एवरेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इसी घर में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की सही ऊंचाई और लोकेशन बताने वाले सर जार्ज एवरेस्ट ने अपने जीवन के दस साल गुजारे थे। उन्होंने बताया कि यहां एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा जिसमें पर्यटकों को इस जगह के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हाथी पांव के निकट 172 एकड़ में बने सर जार्ज एवरेस्ट हाउस और इससे लगभग 50 मीटर की दूरी पर प्रयोगशाला जिसका निर्माण 1832 में हुआ था ये सब जर्जर स्थिति में थे। उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने का संकल्प लिया था और आज यह संकल्प पूरा हो गया। जीर्णोद्वार कार्य 18 जनवरी 2019 को शुरू किया गया था। जार्ज एवरेस्ट हाउस सहित आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए 23 करोड़ 29 लाख 47 हजार रुपये स्वीकृत हैं। पहले चरण में सर जार्ज एवरेस्ट हाउस और इसके आसपास के क्षेत्र का करीब 16 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जा चुका है।इसमें जार्ज एवरेस्ट हाउस का नवीनीकरण तीन करोड़ 68 लाख 74 हजार पांच सौ रुपये में, वेधशाला का नवीनीकरण 18 लाख 93 हजार 150 रुपये में व आउट हाउस और बैचलर रूम का नवीनीकरण 86 लाख 33 हजार 654 रुपये में कराया गया।एप्रोच रोड का निर्माण कार्य 4 करोड़ 16 लाख 74 हजार, ट्रेक रूट का निर्माण 33 लाख 21 हजार और ओपन एयर थियेटर, प्रदर्शन ग्राउंड का निर्माण 36 लाख 65 हजार रुपये में कराया गया। साथ ही तीन मोबाइल शौचालय 83 लाख में लगाए गए। दो टूरिस्ट बस सेवा भी शुरू की गईं। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने टूरिस्ट वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही द ग्रेट आर्क पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने जार्ज एवरेस्ट हाउस परिसर में पेड़ भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *