Train Accident: 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार की रात को तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास एक ट्रेन हादसा हुआ. यहां कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हो गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन 19 यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस वजह से हुआ हादसा
वहीं, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि ट्रेन को कावरपेट्टई स्टेशन पर नहीं रुकना था. वहीं, ड्राइवर भी सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था, लेकिन ट्रेन मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चली गई, जिससे यह हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे को लेकर उन्होंने जांच की बात कही है. फिलहाल, दक्षिण रेलवे ने इस सेक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय बदला है.
75 किमी थी ट्रेन की स्पीड
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त ट्रेन करीब 75 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी. इस दौरान करीब साढे आठ बजें पोन्नेरी रेलवे स्टेशन को पार कर उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कावराईपेट्टई से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई. जिसके बाद कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन के चालक दल को एक भारी झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन मुख्य लाइन पर आगे बढ़ने के बजाय लूप लाइन में जली गई. जहां वह मालगाड़ी से टकरा गई और यह हादसा हो गया.
इसे भी पढें:- Dussehra Celebration: आज देशभर में दशहरे की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं