ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में हो रहा है इजाफा…

नई दिल्ली। त्योहार और शादियों का मौसम शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसका अंदाजा इस बार भी लगाया जा सकता है कि ट्रेन टिकटों में जबरदस्त बुकिंग देखी जा रही है। इसके अलावा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के खाने की भी रिकार्ड बुकिंग नजर आ रही है। ट्रेनों में खाने की बुकिंग कोरोना से पहले से डेढ़ गुना अधिक हो गई है। आईआरसीटीसी को उम्मीद है कि जल्द ही यह बुकिंग ऑनलाइन खाना देने वाली कंपनियों के बराबर पहुंच जाएगी। हालांकि मार्च से पहले और कोरोना लहर के बाद से ही आईआरसीटीसी के बेस किचन बंद पड़े हैं। इधर त्योहारों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। मौजूदा समय में रेलवे शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, मेल और एक्सप्रेस मिलाकर करीब 1800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, इसलिए रेलवे कई ट्रेनों का भी इजाफा भी कर रहा है। इसके चलते ट्रेनों में खाने की रिकार्ड बुकिंग भी देखने में आ रही है। आईआरसीटीसी के अनुसार 8 से 10 अक्टूबर के बीच 32 हजार खाने की बुकिंग पूरे देश में हुई है, सामान्य दिनों में यह बुकिंग 22000 से 24000 तक होती थी। देशभर में करीब 500 रेलवे स्टेशनों में ऑनलाइन बुक किया गया खाना चलती ट्रेनों में उपलब्ध कराया जा रहा है। ई-कैटरिंग के जरिए यात्री कोई भी मनपसंद खाना बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *