ट्रेनों के संचालन में अब बाधा नहीं बनेगा कोहरा…

वाराणसी। कोहरा अब ट्रेनों के संचालन में बाधा नहीं बनेगा। इसके लिए उत्तर रेलवे ने मंडल के सभी 430 लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस कर दिया है। इसमें वाराणसी हेड क्वाटर के भी सभी लोको पायलट सेफ्टी डिवाइस का उपयोग करके ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं। अधिक धुंध के कारण हर वर्ष ठंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो जाता है। धुंध में लोको पायलट को फॉग डिवाइस आने वाले खतरों के प्रति अलर्ट करता है। जीपीएस आधारित फॉग सेफ्टी डिवाइस उपकरण के साथ ही रेलवे की ओर से फॉगमैन भी तैनात किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इनका कार्य रेल सिग्नल की स्थिति को देखना है। साथ ही ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारियों को भी जीपीएस से लैस किया जा रहा है। कोहरे में भी ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए स्टेशन मास्टरों की अहम भूमिका होगी। मुख्यालय से स्टेशन मास्टरों को निर्देशित किया जा चुका है कि अपने क्षेत्र के ट्रैकों पर धुंध शुरू होने की सूचना कंट्रोल रूम को तत्काल देते रहे। कोहरा में 130 की जगह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों के संचालन का मानक तय किया गया है। वरिष्ठ मंडल यात्रिंक अभियंता (ओएंडएफ) राजीव गुप्ता ने कहा कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कुल 430 लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस कर दिया गया है, ताकि कोहरे में ट्रेनों के परिचालन पर असर न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *