नई दिल्ली। विभिन्न डाकघर योजनाओं के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बचत खाताधारक सुकन्या समृद्धि खाते, (RD) और PPF में आसानी से पैसा भेज सकते हैं। इन योजनाओं और अन्य कार्यों के लिए प्रीमियम IPPB मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है और IPPB के साथ आसानी से अपना बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर और अन्य वित्तीय लेनदेन कर सकता है जिसके लिए पहले डाकघर जाना पड़ता था। सरकार ने पिछले साल डाकपे डिजिटल पेमेंट ऐप लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल डाकघर और IPPB ग्राहक करते हैं। डाकपे इंडिया पोस्ट और IPPB की ओर से दी जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं देता है और साथ ही पैसे भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने और सेवाओं तथा व्यापारियों के लिए डिजिटल रूप से भुगतान करने जैसी सेवाओं की सुविधा भी देता है। इस ऐप का उपयोग निवेशक भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।