मनीला। फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजे झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। मारगुसन आपदा कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की खबरों की जांच कर रहे हैं। “हमें अन्य नुकसान या हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हम शहर के आसपास के गांवों की जांच कर रहे हैं।” फिलीपींस के अलावा दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप की घटनाएं घटित हो रही हैं, जिसको लेकर भू-वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है।