नई दिल्ली। एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को पैसे देने वाली मशीन बनाने पर तुले हैं। एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ही पेड सर्विस ट्विटर ब्लू पेश की है जिसकी कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। ट्विटर ब्लू के तहत मासिक शुल्क देकर ई भी ब्लू टिक ले सकता है, लेकिन इस फीचर की आड़ में फर्जी अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल रहे हैं और इनसे खतरे भी बढ़ रहे हैं।
अब एलन मस्क ट्विटर ब्लू में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी शामिल करने जा रहे हैं यानी यदि आपको SMS आधारिक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चाहिए तो आपको पैसे देने होंगे। इसकी शुरुआत 19 मई से होने जा रही है। एप और वेब कोड आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर पहले की तरह ही काम करेगा, लेकिन मैसेज के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड पाने के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसके लिए सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन दिए जा रहे हैं। तमाम ट्विटर यूजर्स इस फैसले से नाराज दिखाई दे रहे हैं।