उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र स्थापित किया जाएगा। इससे कुमाऊं मंडल के साथ ही उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती जिलों के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इस सेटेलाइट केंद्र में भी मरीजों को एम्स की तरह ही इलाज मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से सैटेलाइट एम्स के लिए 100 एकड़ जमीन दी जाएगी। जल्द ही केंद्रीय तकनीकी टीम जमीन का निरीक्षण करेगी।