शिक्षा। यूजीसी ने भारतीय छात्रों को आगाह किया है। यूजीसी ने अपने नोटिस में कहा कि भारतीय छात्र चीन में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन सोच-समझ कर ही करें। यूजीसी ने कहा कि अब तक कई भारतीय छात्र चीन में अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए वापस नहीं जा सके हैं।
दरअसल चीन में कोरोना महामारी ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। इस कारण भारतीय छात्र संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं। यूजीसी ने अपने नोटिस में कहा कि जो भी छात्र चीनी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं,
वह चीन द्वारा लागू किए गए सभी कोरोना संबंधी पाबंदियों का अपडेट लेते रहें। अब तक पड़ोसी देश की ओर से पाबंदियों में कोई भी ढ़ील नहीं दी गई है। चीनी प्रशासन के अनुसार भी शिक्षा ऑनलाइन ही मुहैया कराई जाएगी।
यूजीसी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नियमानुसार बिना किसी पूर्व अनुमति के ऑनलाइन माध्यम से ली गई डिग्रियों को अब तक मान्यता नहीं दी गई है।