वाराणसी। डबल इंजन की सरकार आधी आबादी का पूरा ख्याल रख रही है। बात उनके सेहत व सुविधा की हो तो सरकार ज्यादा संजीदा रहती है। सरकार ने महिलाओं को ज़हरीले धुएं से बचाने के लिए और घर में समय से सेहतमंद भोजन पकाने के लिए वर्ष 2016 से उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दे रही। सरकार पिछले 7 साल में 2 लाख 31 हज़ार से अधिक घरों में गैस कनेक्शन दे कर महिलाओं के जीवन को दम घुटने वाले धुआं से मुक्त कर रही है।
पूर्व की सरकारों में दूरदर्शिता की कमी के चलते आधी आबादी की कुछ महिलाएं सदियों पहले की तरह जीवन जीने को मजबूर थी। डबल इंजन की सरकार ने इन महिलाओं को रसोई के चूल्हे से निकलने वाले जानलेवा धुएं से निजात दिला रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि वाराणसी जिले में 2016 से 2022 तक 7 वर्षो में 231566 गैस के कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं।
विगत सात वर्ष में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी के दिए गए कनेक्शन
वर्ष – कनेक्शन
2016 – 53888
2017 – 5501
2018 – 84804
2019 – 31552
2020 – 279
2021 – 44680
2022 – 10862
उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी स्वप्निल गर्ग ने बताया कि वाराणसी में 2016 से 2022 तक लगभग 37 करोड़ रुपये उज्ज्वला योजना पर खर्च हुआ है। गैस कनेक्शन देते समय सिलिंडर, रेगुलेटर, पाइप नि:शुल्क दिया जाता है। उज्ज्वला योजना से लाभान्वित शिवपुर, होलापुर की रहने वाली इंद्रावती देवी ने बताया की आंख के ऑपरेशन के बाद आंखों को धुएं से बचाना था। उज्ज्वला कनेक्शन मिलने से आँख धुएं से बची और सेहत ठीक रहती है। कृष्णा कुमारी ने बताया कि गैस होने से समय बच जाता है, मेहमानों के आने पर खाना जल्दी बन जाता है।