जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और एलजी मनोज सिन्हा ने खेलों के शुभंकर, गीत और जर्सी आधिकारिक तौर पर लांच की।
जम्मू पहुंचे सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि अमृत काल के पहले बजट में विकसित भारत के संपूर्ण संकल्प की नींव रखी। इस बजट में गांवों, गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, एससी, एसटी, ओबीसी और समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है।
बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये रेलवे के लिए आवंटित किए गए हैं। अगर 2013-14 से इसकी तुलना करें तो यह 9 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 तक यूपीए की सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर को केवल 1044 करोड़ रुपये जारी किए गए।