Up news: राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी विशाखजी ने आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया है।
लखनऊ के अलावा अंबेडकर नगर, आगरा और वाराणसी जिलों में भी आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश भी इन जिलों में लागू कर दी गई है। शुक्रवार से सभी स्कूलों का संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा। अभी तक लखनऊ में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक विद्यालय संचालित किए जाते थे।
जिलाधिकारी विशाखजी के द्वारा बताया गया है कि विद्यार्थियों के हित में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के सरकारी, परिषदीय, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की बाहर खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराए जाने के कड़े आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:- आतंकियों की कमर तोड़कर रहेगी 140 करोड़ भारतीय इच्छाशक्ति, पीएम मोदी ने दी दुश्मनों को चेतावनी