नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसमें कुल 23682 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती सिविल पुलिस और फायरमैन पदों पर होंगी। दरसल में यूपी पुलिस बोर्ड ने अभी तक भर्ती अधिसूचना जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जाती है कि अधिसूचना छह महीने के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी। यूपी पुलिस में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस में पूरी भर्ती प्रक्रिया तैयार करने के लिए 27 जनवरी 2022 तक प्रतिष्ठित कंपनियों और एजेंसियों से कोटेशन मांगे जा रहे हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि पुलिस इस वर्ष तक उक्त पदों के लिए योग्य व्यक्तियों की भर्ती करेगी।
यही एजेंसी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा, एडमिट कार्ड जनरेट करने, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, डीवी के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन, अंतिम चयन सूची तैयार करने और हेल्पलाइन के लिए जिम्मेदार होगी। यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑफलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।