ब्यूटी टिप्स। हम सभी चाहते है कि हमारे चेहरे की रौनक बरकरार रहे। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको पार्लर के ही चक्कर लगाने होंगे। आप घर पर मौजूद मसूर दाल के इस्तेमाल से अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्लोइंग स्किन के लिए घर मसूर दाल से किस तरह फेशियल कर सकते हैं। इस नुस्खे से आप चुटकियों में बेहतर निखार पा सकेंगी और हर कोई आपको देखकर आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा। तो चलिए जानते है।
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे का ग्लो कहीं गायब होने लगता है। ऐसे में लोग पार्लर जाकर इंस्टेंट ग्लो, एंटी एजिंग, स्किन टाइटनिंग या स्किन ब्राइटनिंक फेशियल कराते हैं। ये महंगे तो होते ही हैं, कई बार फेस पर एलर्जी की वजह भी बन जाते हैं। लेकिन यदि आप इन कैमिकलयुक्त महंगे फेशियल के बजाय किचन में मौजूद मसूर दाल को स्किन केयर में शामिल करें तो इससे आपकी कई समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि आप मसूर की दाल से घर पर किस तरह फेशियल करें।
-फेशियल करने के लिए सबसे पहले क्लीनिंग की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप एक चम्मच मसूर की दाल को 4 से 5 चम्मच कच्चे दूध के साथ दरदरा पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। अब धीरे धीरे हाथ से मसाज कर इसे 10 मिनट के लिए फेस पर रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें। मसूर दाल में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है जो स्किन को हेल्दी रखने में काफी मददगार है। यही नहीं, ये स्किन को काफी आसानी से ग्लोइंग बना सकता है।
-क्लीनिंग के बाद मॉइस्चराइजिंग करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप एक कटोरी में 1 चम्मच मसूर दाल पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन नरिश होगी और चेहरे पर चमक आएगा।
-अब स्किन पर मौजूद डेड स्किन, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स आदि को क्लीन करने और पोर्स को ओपन करने के लिए एक्सफोलिएट आवश्यक है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच पीसा मसूर दाल पाउडर, आधा चम्मच ओट्स और इसे पेस्ट बनाने के लिए कच्चा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें। अब हल्के हाथ से गोलाई में चेहरे की मसाज करें। धीरे धीरे ये स्किन छोड़ने लगेंगे और सारी गंदगी भी निकलने लगेगी। फिर पानी से चेहरे को धो लें। आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी।
-अंत में फेस पैक के लिए आप 5 बड़ा चम्मच दूध लें और इसमें आधा चम्मच मसूर दाल पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच हल्दी मिक्स कर पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा। आप महीने मे 2 बार मसूर दाल फेशियल कर सकते हैं। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पैच टेस्ट अवश्य कर लें।