हेयर केयर। नीम की पत्तियों का सेवन शरीर के कई गंभीर रोगों को दूर करने में सहायक होता है। वहीं त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए भी कुछ लोग नीम की मदद लेते हैं। लेकिन बालों पर कुछ खास तरीके से नीम के पानी का इस्तेमाल करके आप एक नहीं बल्क कई दिक्कतों को दूर कर सकते हैं।
नीम को एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-डायबिटिक, विटामिन ई, विटामिन सी और एंटी-फंगल तत्वों का बेस्ट सोर्स माना जाता है। ऐसे में बालों पर नीम के पानी क इस्तेमाल करके आप हेयर फॉल, डैंड्रफ, डैमेज हेयर और स्कैल्प इंफेक्शन जैसी कई समस्याओं को दूर कर सकते है। आइए जानते हैं हेयर केयर में नीम के पानी का उपयोग-
नीम के पानी से करें हेयर मसाज:-
हेयर केयर में नीम के पानी का इस्तेमाल करने के लिए बड़े पैन में पानी गर्म करें। अब इस पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालें। कुछ देर उबलने के बाद पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। अब नीम के पानी को बालों और स्कैल्प पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से हेयर मसाज करें। इससे बालों की जूं और लीक खत्म हो जाएंगी। साथ ही आपके बाल शाइनी दिखने लगेंगे।
नीम और करी पत्ते का करें इस्तेमाल:-
नीम के पानी और करी पत्ते का इस्तेमाल भी बालों का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है। ऐसे में नीम के पत्तों को सुखा कर पीस लें। अब नीम के पत्तों से बने पाडर में पानी मिक्स करें। फिर इस मिक्सचर में 3-4 चम्मच करी पत्तों का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें। कुछ समय बाद शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार ये नुस्खा आजमाने से आपके बाल लम्बे, घने और मजबूत बन जाएंगे।
नीम के पानी से करें हेयर वॉश:-
बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम के पानी से भी हेयर वॉश कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। अब नीम के पत्तों को धोकर पानी में उबालें। पानी हरा होने के बाद इसे ठंडा कर लें और फिर इस पानी से हेयर वॉश करें। इससे आपके बाल हेल्द और प्रॉब्लम फ्री बने रहेंगे।