नई दिल्ली। देश में ओमिक्रान वेरिएंट के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन बड़े फैसलों की घोषणा की थी, इसमें 15-18 वर्षा के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन शुरू करना भी शामिल है। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन ने 143 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब 15 से 18 वर्षो के बच्चों का भी 3 जनवरी से वैक्सिनेशन शुरू किया जाएगा। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर बच्चों का वैक्सिनेशन स्लॉट कैसे बुक किया जाएगा और उसके लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, दरअसल 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी वैक्सिनेशन पंजीकरण करना बेहद आसान है। आप अपने 15 वर्षो से 18 वर्षो के बच्चों के लिए ऑनलाइन वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी से करवा सकते हैं। इसके लिए कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा है कि पंजीकरण के लिए एक अतिरिक्त 10 वीं का आईडी कार्ड जोड़ा गया है, क्योंकि हो सकता है कि सभी बच्चों के पास आधार या फिर अन्य पहचान पत्र ना हो। 15 वर्षो 18 वर्षो तक बच्चों के लिए भी ऑनलाइन वैक्सीनेशन का स्लॉट बेहद आसान है। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म पर जाना है, यहां पर बच्चे के बारे में कुछ जानकारी जैसे नाम और उम्र देनी होगी। इसके बाद बच्चों का आधार या 10 वीं क्लास का आई कार्ड देना होगा। इतना करने पर प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस बच्चों के पेरेंट्स स्मार्टफोन, लैपटॉप या पीसी के जरिए भी ऑनलाइन वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए किसी को घर से बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं होगी। पेरेंट्स इस प्लैटफॉर्म के जरिए 1 जनवरी से अपने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यदि आपके घर में भी 15 सा 18 साल की उम्र के बच्चे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप भी इस आसान से प्रोसेस की मदद से घर बैठे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।