टेक्नोलॉजी। एलन मस्क ब्लू टिक सर्विस को री-लॉन्च करने वाले हैं, हालांकि इसके लिए अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है। एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि ट्विटर को प्लेटफॉर्म पर इंपर्सनेशन को रोकने का हाई कॉन्फिडेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि डेली एक्टिव यूजर्स अब तक सबसे ज्यादा है। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि ट्विटर पर जल्द ही यूट्यूब जैसी वीडियो सर्विस शुरू होगी और क्रिएटर्स को भी बढ़िया रेवेन्यू मिलेगा।
अलग-अलग होंगे ब्लू टिक :-
एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन जल्द शुरू होगी लेकिन सभी के लिए ब्लू टिक एक जैसा नहीं होगा। पहले से चला आ रहा ब्लू टिक राजनेता, मशहूर हस्ती, पत्रकार और सेलेब्रिटी के लिए होगा। किसी संस्थान और पर्सनल अकाउंट के लिए अलग टिक मिलेगा।
8 डॉलर में ट्विटर ब्लू सर्विस :-
एलन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ही कुछ देशों में ट्विटर ब्लू सर्विस पेश की थी जिसकी कीमत 8 डॉलर प्रति महीने रखी गई है, हालांकि फिलहाल इसे रोक दिया गया है। एक बड़ी कंपनी के फर्जी वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान हुआ था जिसके बाद ट्विटर ब्लू सर्विस पर रोक लगाई गई है। भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत 720 रुपये हो सकती है।