यात्रा। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित खजुराहो एक बहुत ही खास पर्यटन स्थल है। यह अपने प्राचीन धरोहरों और मध्यकालीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। खजुराहो अपने मंदिरों की बाहरी दीवारों में बनी नक्काशी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश से लोग प्राचीन विरासत, संस्कृति और इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं। इसके चलते खजुराहो ने यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में अपना स्थान बनाया है।
खजुराहो घूमने का सही समय वैसे तो अक्टूबर से मार्च तक का है, लेकिन बारिश के दिनों में यहां की सुंदरता देखने लायक बनती है। छतरपुर के पास बसे खजुराहो मानसून के सीजन में और भी हरा-भरा हो जाता है। खजुराहो अपने 1000 साल से अधिक पुराने हिंदू और जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, जिनका निर्माण चंदेल वंश ने करवाया गया था। खजुराहो के पर्यटन में प्रमुख यहां के मंदिर है, जहां पत्थरों पर खुदाई करके बलुआ पत्थर से मूर्तियों को तैयार किया गया था।
इन जगहों की कर सकते हैं सैर:-
खुजराहो के साथ ही आप पन्ना राष्ट्रीय उद्यान पार्क देख सकते हैं जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, और यह खजुराहो बस स्टैंड से 50 किमी दूर स्थित है। यदि आपको प्रकृति और जंगली जानवर से प्रेम है तो आपके लिए पन्ना राष्ट्रीय उद्यान खजुराहो के पास वन्य जीवन के अनुभव का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह जगह बाघों के लिए मशहूर है जिन्हें सफारी ट्रिप के दौरान आसानी से देखा जा सकता है।
ऐसे पहुंच सकते हैं खजुराहो:-
खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर में पास बसा है। यहां झांसी या वाराणसी से ट्रेन से जरिये पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा आप यहाँ नई दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और भोपाल, से हवाई जहाज के जरिये पहुंच सकते हैं।