टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने सस्ते फोन Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y02 के साथ 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। वीवो के इस सस्ते फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Vivo Y02 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
कीमत:-
Vivo Y02 के साथ आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन की वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन:-
Vivo Y02 के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 मिलता है। Vivo Y02 में 6.51 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो (720×1600) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन मोड का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:-
Vivo Y02 के साथ ग्लोबल वेरियंट की तरह ही सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।