HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने सस्ते फोन Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y02 के साथ 5000mAh की बैटरी और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। वीवो के इस सस्ते फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Vivo Y02 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।

कीमत:-

Vivo Y02 के साथ आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन की वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन:-

Vivo Y02 के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 मिलता है। Vivo Y02 में 6.51 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो (720×1600) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन मोड का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:-

Vivo Y02 के साथ ग्लोबल वेरियंट की तरह ही सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *