समर्पण और सेवा के प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है : सीएम योगी

लखनऊ। यूपी में आज थानों, पुलिस चौकियों एवं सभी पुलिस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस झंडा दिवस पर सीएम योगी को फ्लैग पिन लगाया और प्रतीक चिह्न सौंपा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पुलिस को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। सीएम  योगी ने कहा कि यूपी पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा के प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 23 नवंबर को उत्‍तर-प्रदेश में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। यूपी पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। आज ही के दिन पीएसी बल को भी ध्वज मिला था। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने यूपी  पुलिस को पुलिस कलर एवं ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल और नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *