बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली। राजधानी में वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत विभाग ने बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पेट्रोल पंपों पर एक एन्फोर्समेंट ड्राइव शुरू की है। परिवहन विभाग के डीसी अनुज भारती ने बताया कि दिल्ली की सड़कों पर चल रहे वाहन प्रदूषण उत्सर्जन मानक का पालन कर रहे हैं या नहीं, यही सुनिश्चित करने के लिए इसे लॉन्च किया गया है। इसमें वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना पकड़े जाने पर लाइसेंस सस्पेंड होने से लेकर मोटा चालान भी हो सकता है। ऐसे में दिल्ली में रहने या आने-जाने वालों के लिए बेहतर होगा कि वे पीयूसी सर्टिफिकेट के साथ यात्रा करें और अगर इसकी अवधि पूरी हो गई है तो जल्द से जल्द रीन्यू करा लें।