नई दिल्ली। यामाहा मोटर इंडिया ने नई RayZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें दिल्ली में 76,830 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च करने की घोषणा की है। दोनों स्कूटर एक जैसे एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi), 125 cc ब्लू कोर इंजन मिलता है। यह इंजन 6,500 rpm पर 8.2 PS का अधिकतम पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टार्क जेनरेट करता है। नए स्कूटरों का लॉन्च यामाहा के “द कॉल ऑफ द ब्लू” अभियान के तहत किया गया है। लॉन्च के समय यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के अध्यक्ष मोटोफुमी शितारा ने कहा कि नए RayZR 125 FI और Street Rally 125 FI के हाइब्रिड वर्जन की लॉन्च के साथ यामाहा ने भारत में हाइब्रिड स्कूटर की पेशकश के अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार किया है। Fascino 125 Fi हाइब्रिड के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम इन नई पेशकशों के साथ बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के बारे में आश्वस्त हैं।