Good Friday ईसाई धर्म में गुड फ़्राइडे का दिन बहुत ही ख़ास और शुभ माना जाता है। ये दिन जश्न मनाने का नहीं बल्कि प्रभू यीशु के किए गए त्याग और बलिदान को याद करने का है। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन उन्हें इंसानियत के लिए सूली पर चढ़ा दिया गया था। उनकी प्यार और त्याग और बलिदान की मिसाल आज भी लोगों को इंसानियत, माफ़ी और भाईचारे का सबक देती है। यह दुनिया की सबसे अलग हिस्सों में इसे कहीं होली फ़्राइडे तो कही ग्रेट फ़्राइडे तो कहीं ब्लैक फ़्राइडे के नाम से जाना जाता है।
आज का दिन हमें यह सिखाता है कि चाहे हालात कैसे भी हो प्रेम, क्षमा और शांति को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इसी दौरान इस मौक़े पर लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं और अपने सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं, इसलिए आज के दिन प्रभु के बलिदान को याद करते हैं। आपको सभी को भी इस दिन अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारो को कुछ भावुक और सच्चे दिल से उनकी सलामती के लिए मैसेज भेज सकते हैं।
गुड फ़्राइडे क्यों मनाया जाता है?
गुड फ़्राइडे का दिन ईसाई धर्म में बेहद अहम माना जाता है। यह दिन सबके लिए किसी त्योहार से कम नही होता, बाइबल के मुताबिक़ मानवता की भलाई के लिए प्रभू यीशु मसीह ने अपनी जान तक कुरबान कर दी थी। उस वक़्त की यहूदी शासकों ने उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी और उसे सूली पर चढ़ा दिया। माना जाता है कि जब यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया, तो वह दिन शुक्रवार का दिन था। तभी से हर साल इस दिन को गुड फ़्राइडे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने घरों एक दूसरे के लिए दिल से प्रार्थना करते है।
गुड फ़्राइडे के लिए सबसे अच्छा संदेश
1. प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए, इस पवित्र दिन पर हम भी उनके मार्ग पर चलने की कोशिश करें।
और गुड फ़्राइडे की ढेर सारी शुभकामनाए दें।
2. जीवन की हर दुख और दर्द में, प्रभु यीशु की तरह प्रेम और क्षमा का संदेश फैलाएं। उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए किसी के प्रति भेद-भाव न रखें इससे गुड फ़्राइडे पर प्रभु यीशु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
3. आज के दिन, जब प्रभू यीशु ने हमारी सलामती के लिए अपना जीवन अर्पित किया, और हमें भी उनके आशीर्वाद से जीवन जीने की प्रेरणा मिले।
गुड फ़्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. प्रभु यीशु की अटूट प्रेम को याद कर, इस पवित्र दिन को मनाएँ। आपको और आपके परिवार को गुड फ़्राइडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें:- Delhi Airport: कई फ्लाइटों की उड़ान में हो सकती है देरी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी बोले कि…