पार्टी, फूड और धमाकेदार न्यू ईयर सेलिब्रेशन! भारत के इन शहर में बनाएं घूमने का प्लान

New Year 2026: नए साल का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. नए साल का स्वागत करने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर प्लान भी बना लिए हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ लोग बीच वाली जगहों पर जाते हैं तो कुछ लोग पहाड़ी इलाकों में जाना पसंद करते हैं जहां स्नोफॉल देखने को मिले. कुछ लोग घर पर ही परिवार के साथ खास पल बिताने का प्लान बना रहे हैं. नए साल का जश्न हर किसी के लिए खास होता है, इसलिए लोग इसे यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

अपने घर पर मनाएं नए साल का सेलिब्रेशन
1. घर पर रखें पजामा पार्टी

नए साल के मौके पर आप अपने घर पर पजामा पार्टी रख सकते हैं. इसमें आप अपने सबसे करीबी दोस्तों के साथ घर पर जश्न वाली शाम बिता सकते हैं. इस तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने में न कोई दबाव और न ही दिखावा होता है. ऐसे में आप  नए साल का स्वागत अपनापन और आराम के साथ कर सकते हैं.

2. पार्टनर के साथ मूवी देखें

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर अपने पार्टनर के साथ ही न्यू सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप मूवी देख सकते हैं. इसके लिए आप स्नैक्स, सॉफ्ट लाइटिंग, कंबल के साथ छोटा-सा सिनेमा सेटअप बना सकते हैं. न्यू ईयर ईव पर अपने पार्टनर के साथ फिल्में देखना न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि बेहद खास भी होता है. यह आपको बिना शोर-गुल वाली दुनिया के दबाव के सालभर की यादों पर साथ बैठकर सोचने का मौका देता है जिससे रिश्ता भी मजबूत होता है.

3. गेम नाइट्स का करें आयोजन

न्यू ईयर पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को घर पर बुलाकर गेम नाइट का आयोजन कर सकते हैं. राउंड्स में गेम खेलने से यह और भी मजेदार हो जाता है. आप शुरुआत टीम-बेस्ड गेम्स से करें और समय के साथ इंडिविजुअल गेम्स पर जाएं. इस तरह न्यू ईयर सेलिब्रेशन पूरे समय एनर्जेटिक और मनोरंजक रहेगा.

4. डिनर पार्टी

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए डिनर पार्टी का आयोजन सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है. इसमें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं. स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ आप हल्की सजावट, कैंडल लाइट और म्यूज़िक का इंतजाम करके माहौल को खास बना सकते हैं. साथ ही, आप डिनर के बाद गेम्स या मूवी टाइम प्लान कर सकते हैं, ताकि पार्टी और भी मजेदार और यादगार बन जाए.

स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए इन जगहों पर जाएं
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां के बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. गुलमर्ग दुनिया के सबसे फेमस विंटर डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां आप गोंडोला राइड लेकर बर्फ से ढकी पहाड़ियों का शानदार नजारा देख सकते हैं. यहां आप कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं.

शिमला और कुफरी, हिमाचल प्रदेश

नए साल के मौके पर अगर आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो शिमला और कुफरी भी जा सकते हैं. कुफरी में आप स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. शिमला में नए साल के आसपास स्नोफॉल देखने को मिलता है. ऐसे में आज ही यहां का प्लान करें.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

तवांग भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां का तापमान -2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. यहां भी नए साल के मौके पर आपको स्नोफलॉल देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही यहां के बर्फीले नजारे आपका दिल ही जीत लेंगे.

शांति और सुकून का आनंद लेने के लिए इन जगहों को चुने
ओरछा, मध्य प्रदेश

अगर आपको इतिहास पसंद है और आप शाही शान-शौकत की तारीफ करते हैं, तो मध्य प्रदेश का ओरछा शहर आपको निराश नहीं करेगा. बेतवा नदी के किनारे बसा यह शहर आपको पुराने समय में ले जाएगा. इसके किले, महल और गढ़ देखने लायक हैं. शाम को नदी के किनारे बैठकर, सूर्यास्त देखते हुए और शानदार वास्तुकला की तारीफ करते हुए, आपके सेलिब्रेशन में एक शाही टच जुड़ जाएगा. आप इस जगह को अपनी गति से और पूरी शांति से घूम सकते हैं.

जयपुर, राजस्थान

अगर आप ड्राइव करते हैं, तो दिल्ली से जयपुर पहुंचने में आपको सिर्फ 5-6 घंटे लगेंगे. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो कल्चर और सेलिब्रेशन का मजा एक साथ लेना चाहते हैं. रात में जगमगाते महल, हेरिटेज होटल्स में न्यू ईयर डिनर और हवा महल के आसपास शाम की सैर इस शहर को बेहद खास बना देती है. खास बात ये है कि पहाड़ों के मुकाबले यहां आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी.

जैसलमेर, राजस्थान

पहाड़ों की भीड़ और समुद्री किनारों के शोर से हटकर किसी शांत जगह की तलाश हो तो राजस्थान के जैसलमेर जा सकते हैं. जैसलमेर एक ऐतिहासित शहर है जिसे राजस्थान की ‘स्वर्ण नगरी’ भी कहा जाता है. थार रेगिस्तान में स्थित ये शांत शहर अपने किलों, हवेलियों, रेगिस्तानी सफारी और लोक संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. जैसलमेर किला (सोनार किला), पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स, गडसीसर झील और डेजर्ट नेशनल पार्क यहां घूमने वाली प्रमुख जगहें हैं. नए साल के मौके पर कई होटल खास पैकेज भी देते हैं. आप चाहें तो सर्दी में आग के सामने बैठकर संगीत का आनंद लेते हुए नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.

कच्छ का रण- गुजरात

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित कच्छ का रण गुजरात का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां का विशाल सफेद रेगिस्तान पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. कच्छ का रण नवंबर से फरवरी के बीच बेहद गुलजार रहता है. चांदनी रात में चमकता नमक का मैदान यहां एक अद्भुत नज़ारा पेश करता है.

गोवा

गोवा हमेशा से ही फेस्टिव सीज़न में हॉटस्पॉट रहा है. अगर आप यहां न्यू ईयर मनाना चाहते हैं तो बागा, कालांगुट और अंजुना बीच पर रात को लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट्स और रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच पार्टी का मज़ा लें, वहीं आराम के लिए कुछ स्टाइलिश बीच रिजॉर्ट्स या विला बुक करें ताकि सुबह उठकर सीधे समुद्र किनारे का नज़ारा देख सकें. फूड में गोअन सीफ़ूड, फिश करी और स्वीट्स ट्राय करें, और ध्यान रखें भीड़ वाले इलाके में सुरक्षा, कीमती सामान का ख्याल और ड्राइविंग के बाद टैक्सी का इस्तेमाल. बस, तैयार हो जाइए मस्ती, धमाल और यादगार न्यू ईयर के लिए!

इसे भी पढ़ें:-मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में होगा खिचड़ी मेला का भव्य आयोजन, CM योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *