तनाव खत्म करने वाले 5 योगासन, मेंटल हेल्थ को रखते हैं सुपर हेल्दी

Yoga tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव और चिंता आम समस्याएं बन चुकी हैं. ऑफिस का दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियां, सोशल मीडिया की लत और खराब लाइफस्टाइल ये सब मिलकर हमारे दिमाग को थका देते हैं. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर यह समझना बेहद जरूरी है कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दवाओं से पहले हमें अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए. योग सिर्फ शरीर को लचीला नहीं बनाता, बल्कि मान को शांत, भावनाओं को संतुलित और सोच को स्पष्ट करता है. नीचे दिए गए 5 योगासन ऐसे हैं जो तनाव और चिंता को जड़ से खत्म करने में मददगार हैं.

बालासन 

यह आसन दिमाग को ठंडक और मन को स्थिरता देता है. इससे तनाव, थकान और सिरदर्द में राहत मिलती है. बालासन के अभ्यास के लिए घुटनों के बल बैठकर सिर को जमीन पर टिकाएं और हाथ आगे की ओर फैलाएं. धीरे-धीरे गहरी सांस लें.

शवासन

यह सबसे प्रभावी रिलैक्सेशन आसन है. यह पूरे शरीर को शिथिल कर देता है और मानसिक शांति देता है. अभ्यास के जमीन पर पीठ के बल लेटें, आंखें बंद करें और सांसों पर ध्यान केंद्रित करें.

अनुलोम-विलोम प्राणायाम 

सांसों के संतुलन से मानसिक ऊर्जा संतुलित होती है. यह चिंता, गुस्सा और डिप्रेशन में बेहद असरदार माना गया है. अभ्यास के लिए एक नथुने को बंद करके दूसरे से सांस लें और फिर बदलते रहें.

अधोमुख श्वानासन

यह आसन नर्वस सिस्टम को मजबूत करता है और ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है. इससे शरीर हल्का और मन शांत महसूस होता है.

सुखासन 

यह सबसे आसान लेकिन असरदार ध्यान मुद्रा है. नियमित अभ्यास से मन स्थिर होता है और मानसिक बेचैनी दूर होती है.

इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की खुलेगी किस्मत, होगी धन की प्राप्ति, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *