Manipur Violence: विद्रोहियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो घायल

Manipur Violence News:  पिछले महिने से मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है जो थमने का नाम ही नही ले रही है। ऐसे में मणिपुर के हिंसाग्रस्त सेरौ इलाके में विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच रात भर मुठभेड़ हुई थी। जिसमें बीएसफ का एक जवान शहीद हो गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। जिसकी जानकारी सेना की तरफ से ही मंगलवार को दी गई। सेना के स्पीयर कॉर्प्स मुख्यालय दीमापुर ने ट्वीट कर बताया कि इस मुठभेड़ में घायलों को मंत्रीपुखरी ले जाया गया है और तलाशी अभियान जारी है। मणिपुर में सुगनू/सेरो के इलाके में असम राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। सेना ने कहा कि 05/06 जून की पूरी रात सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के समूह के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई। वहीं सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग का प्रभावी ढंग से करारा जवाब दिया।

सेना ने कहा कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान रंजीत यादव को जीवन अस्पताल, काकचिंग ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मणिपुर में पिछले एक महीने से हिंसा जारी है और पूरे राज्य में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिंसा की घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्र सरकार ने मणिपुर में हुई हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में रविवार को एक जांच आयोग का गठन किया। आयोग 3 मई को और उसके बाद मणिपुर में विभिन्न समुदायों के सदस्यों को निशाना बना कर हुई हिंसा और उसके कारणों की जांच करेगा।

ये है मणिपुर हिंसा मामला

मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में 3 मई को मणिपुर के पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी। आरक्षित वन भूमि से कुकी समुदाय के ग्रामीणों को बेदखल करने पर पहले से ही तनाव था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में लोगों के बीच भरोसे की बहाली के उपायों के लिए चार दिन राज्य का दौरा किया और समाज के सभी वर्गों से मुलाकात की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *