Manipur Violence: बिष्णुपुर में कुकी उपद्रवियों ने की फायरिंग, तीन वॉलंटियर की मौत

Manipur: मणिपुर में बीते दो महीने से जारी हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। रुक-रुक कर हिंसा भड़क रही है। इस बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर शनिवार देर रात बिष्णुपुर जिले में फायरिंग हुई, जिसमें तीन मैतेइ वॉलंटियर की मौत हो गई है।  यह घटना बिष्णुपुर जिले के खुम्बी थाना अंतर्गत लींगंगताबी पुलिस आउट पोस्ट के पास, लिंगंगताबी आवासीय विद्यालय में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात करीब 12.30 बजे उत्तर पश्चिम दिशा से गोलीबारी की आवाज सुनी गई। इसके बाद रात करीब 02:20 बजे, डंपी हिल क्षेत्र से अज्ञात हथियारबंद बदमाशों, संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने वहां तैनात वीडीएफ/पुलिस कमांडो की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। वीडीएफ/पुलिस कमांडो ने इसका जवाब दिया। रात भर वीडीएफ/पुलिस कमांडो और संदिग्ध कुकी उपद्रिवियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मैतेई वॉलंटियर जो खोइनुमंतबी चिंगथक में बंकर में पोजिशन ले रहे थे, उन्हें कुकी उपद्रवियों से गोलीबारी का सामना करना पड़ा। गोलीबारी की घटना के बाद तीन मैतेई वॉलंटियर खोइजुमंतबी चिंगथक बंकर में मृत पाए गए। मृतक में निंगोमबम इबोमचा (34) लीकाई के इबोटोन, हाओबाम इबोचा (41) चिंग्या और नाओरेम राकेश (26) चिंग्या शामिल है। फिलहाल स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है। सेना, पुलिस और सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *