स्पोर्ट्स। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले सलामी बललेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद खास उपलब्धि हासिल की। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए। बता दें कि रोहित शर्मा 11 रन बनाते ही यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। वहीं पारी के आधार पर 15000 रन का आंकड़ा छूने वाले रोहित पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी: 34357- सचिन तेंदुलकर, 24064-राहुल द्रविड़, 23049-विराट कोहली, 18433-सौरव गांगुली, 17092-एमएस धोनी, 16892-वीरेंद्र सहवाग, 15593-मोहम्मद अजहरुद्दीन, 15005-रोहित शर्मा, पारियों के आधार पर 15000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी: 333-विराट कोहली, 356-सचिन तेंदुलकर, 368-राहुल द्रविड़, 371-वीरेंद्र सहवाग, 396- रोहित शर्मा, 400-सौरव गांगुली, 434-मोहम्मद अजहरुद्दीन, 452-एमएस धोनी।