शुभमन गिल के लिए सुनहरा अवसर, मैनचेस्टर में टेस्ट जीत कर बना सकते है वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुका​बला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सिर्फ एक खेल का मुकाबला नहीं बल्कि उम्मीदों और जज़्बातों का संगम होगा. खासतौर पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए यह मुकाबला एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जहां वे न केवल अपनी टीम को सीरीज में वापसी दिला सकते हैं, बल्कि खुद भी एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

गिल के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

बता दें कि इस सीरीज में गिल ने बल्ले से कमाल किया है और अबतक 607 रन 6 पारियों में बनाने में सफल रहे हैं. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. चौथे टेस्ट मैच में कैप्टन गिल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच में 146 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो वो एक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे (most runs by a batter in a single India vs England Test Series). ऐसा कर वो इंग्लैंड के ग्राहम गूच के महारिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे. 

बल्लेबाजटीममैच (सीरीज)रनसाल
मोहम्मद यूसुफपाकिस्तान4 631 2006
शुभमन गिलभारत 3 (5 मैचों की सीरीज)6072025
राहुल द्रविड़ भारत 55932018
सुनील गावस्करभारत 45421979
जायसवाल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

वहीं, भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. जायसवाल ने साल 2024 के भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए थे. यानी अब गिल यदि 107 रन बना पाने में सफल रहे तो जायसवाल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे.

अभी टॉप पर ये खिलाड़ी

2006 में मोहम्मद यूसुफ ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 631 रन बनाए थे, जो किसी एशियाई बल्लेबाज का इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. शुभमन गिल बस 25 रन और बनाकर इस रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं और इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा सकते हैं. इस बीच, सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना रखी है और लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बेहद करीबी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मैनचेस्टर का यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बिल्कुल ‘करो या मरो’ की स्थिति लेकर आया है. यदि भारत यह मैच जीत जाता है तो न केवल सीरीज में बराबरी का मौका मिलेगा, बल्कि अंतिम मुकाबला निर्णायक बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ साथ मिलेगी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *