Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 के पहले दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बुधवार को आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह सर्वोच्च रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि बुमराह गेंदबाजों में शीर्ष पर मौजूद हैं और उन्होंने नया इतिहास रच दिया है. दरअसल बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में नौ विकेट लिए थे.
बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ा
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट लेकर इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं. बुमराह ने 907 रेटिंग हासिल की हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक है. हालांकि इससे पहले मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट से पहले बुमराह के रेटिंग अंक 904 थे और उन्होंने सर्वोच्च रेटिंग के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली थी. 2016 में अश्विन ने सर्वोच्च रेटिंग (904) हासिल की थी, लेकिन अब बुमराह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
टेस्ट में पूरे किए थे 200 विकेट
बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे. ऐसे में वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों में बुमराह दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, इस लिस्ट की शीर्ष पांच गेंदबाजों में अकेले तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने 44 टेस्ट मैच के दौरान में ऐसा किया. जबकि अश्विन 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे ऐसे में वो शीर्ष पर है.
दिग्गजों की सूची में शामिल हुए बुमराह
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह सर्वोच्च रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले संयुक्त रूप से 17वें गेंदबाज हैं और उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड की बराबरी कर ली है. इस सर्वाकालिक सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बर्नस (932) रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जॉर्ज लोहमैन (931), इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) का नंबर आता है.
इसे भी पढें:-Lucky Zodiac Signs 2025: नया साल इन राशियों के लिए लाया सौगात, वर्षभर मिलेगा भाग्य का साथ