Paris Olympics 2024: शूटिंग में मनु ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला ओलंपिक पदक  

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से ही पेरिस ओलं‍पिक का आगाज हो चुका है. आज, 28 जुलाई को निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. हरियाणा की 22 वर्षीय निशानेबाज मनु ने चेटरौक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर आकर इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं. भारतीय निशानेबाज मनु ने अपने सपनों को पूरा किया और देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने जबरदस्त वापसी की और कांस्य पदक पर अपना कब्‍जा किया.

मनु भाकर शुटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली प्रथम महिला  

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो निशानेबाज ने जीता. ओह ये जिन 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे नंबर पर रही. कांस्‍य जीतने के साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया. 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था. यह शूटिंग में भारत का पांचवां पदक है. बता दें कि मनु भाकर से पहले चारों एथलीट्स पुरुष थे. कांस्‍य पदक जीतने के साथ ही मनु शुटिंग में ओलंपिंक पदक जीतने वाली प्रथम महिला बन गई है.

ये भी पढ़ें :- Narmada River: क्‍यों उल्‍टी दिशा में बहती है नर्मदा नदी, जानिए क्‍या है इसकीप्रेम, विश्वासघात और अकेलेपन की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *